पहलवानों के धरने के बाद खेल मंत्रालय ने लिया एक्शन, WFI के अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर सस्पेंड…
पहलवानों के धरने के बाद खेल मंत्रालय ने लिया एक्शन : Sports Ministry took action after wrestlers strike, WFI Additional Secretary Vinod Tomar
Actor Harish Pangan passed away
नई दिल्ली । खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अतिरिक्त सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड कर दिया है। तोमर ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को साजिश बताया था। बता दें इस संबंध में जब तोमर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई ऑर्डर नहीं मिला है।

Facebook



