Stampede at Venkateswara Swamy Temple: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की मौत, घायलों का इलाज जारी
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी पूजा के दौरान भीड़ बढ़ने से बड़ा हादसा हुआ। रेलिंग गिरने के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए
Stampede at Venkateswara Swamy Temple
- श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़,
- 9 श्रद्धालुओं की मौत
- रेलिंग गिरने से मची अफरातफरी
Stampede at Venkateswara Swamy Temple: श्रीकाकुलम: आंध्र प्रदेश के मंदिर में एकादशी के अवसर पर बड़ा हादसा हुआ है। श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को सुबह एकदशी के अवसर पर भारी भीड़ जमा होने की वजह से अफर तफरी मच गई। इस भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और वहीं कई लोग बुरी तरीके से घायल हो चुके है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार भारी भीड़ के कारण रेलिंग गिर गई जिसकी वजह से भगदड़ मच गई थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रसाशन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाने के लिए मंदिर के अधिकारियों से बात की। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Stampede at Venkateswara Swamy Temple: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने x पर जताया दुख
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ और मौतों पर दुख जताया है। सीएम एक्स पर पोस्ट कर लिखा है श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुँचा है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का शीघ्र और उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल का दौरा करें और राहत कार्यों का निरीक्षण करें।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, “श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से हड़कंप मच गया। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है… मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के… https://t.co/zdgDoLCTw3 pic.twitter.com/cvt8NvTkra
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने भी जताया दुख
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में नौ श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में नौ श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। https://t.co/zdgDoLClGv pic.twitter.com/rW4bxEFXxf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
रेलिंग गिरने की वजह से मची थी भगदड़
Stampede at Venkateswara Swamy Temple: एकदशी की पूजा करने के लिए भारी मात्रा में श्रद्धालु वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर गए थे। इसी दौरान मंदिर की रेलिंग गिर गई जिसकी वजह से भगदड़ मच गई थी। इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई श्रद्धालु घायल हो गए है। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गए है। जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें:
- PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम पोदी का रायपुर एयर पोर्ट पर भव्य स्वागत, पीएम मोदी आज करेंगे नए विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन
- यह भी पढ़ें: PM Modi Chhattisgarh Visit Live: ब्रह्माकुमारी संस्थान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, विशेष कार्यक्रम में हुए शामिल

Facebook



