श्रीनिवास ने बैजल को पत्र लिखकर कहा: दिल्ली में कोविड संक्रमण के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं

श्रीनिवास ने बैजल को पत्र लिखकर कहा: दिल्ली में कोविड संक्रमण के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 08:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने मंगलवार को दिल्ली सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े छिपाने और तीसरी लहर में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि अगले 15 दिनों तक रोजाना कम से कम एक लाख लोगों की कोविड जांच होनी चाहिए।

उन्होंने उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों से कोविड -19 जांच की संख्या को कम कर दिया है, जिसके जरिये संक्रमित होने वाले लोगों की सही संख्या को दबाया जा रहा है।’’

श्रीनिवास के अनुसार, संक्रमण की दर 30 प्रतिशत बनी हुई है, लेकिन जांच संख्या लगातार घटती जा रही है। गत 12 जनवरी को जांच कुल संख्या एक लाख थी जो 17 जनवरी को घटाकर 40 हजार कर दी गई।

उन्होंने दिल्ली सरकार पर कोविड की तीसरी लहर में कुप्रबंधन का आरोप लगाया और कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार द्वारा उठाये गए कदम दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयानों के विपरीत हैं।’’

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में अगले 15 दिनों तक रोजाना एक लाख जांच कराने की जरूरत है।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप