Actor Vijay Rally Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल
Actor Vijay Rally Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल
Actor Vijay Rally Stampede | Photo Credit: PTI
- करूर में टीवीके रैली के दौरान भगदड़
- 29 लोगों की मौत, 30+ घायल
- एक्टर विजय ने स्पीच रोककर भीड़ को संभालने में की मदद
तमिलनाडु: Actor Vijay Rally Stampede तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आयोजित टीवीके (टीम विजय कझगम) रैली में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 29 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियन ने बताया कि हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई। इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह भगदड़ तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुई। जहां विजय की एक रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। उसी दौरान भगदड़ जैसी स्थिति में 29 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब विजय करुर में भाषण दे रहे थे। टीवीके प्रमुख विजय ने अपनी भाषण बीच में रोक दी और कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें दीं। उन्होंने भीड़ से एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने का आग्रह किया। इस दौरान, रैली में 9 साल की एक बच्ची लापता हो गई, जिसे तलाशने के लिए विजय ने कार्यकर्ताओं से मदद मांगी।
एक्टर विजय पर तमिलनाडु सीएम ने जांच के आदेश दिए
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि करुर से जो खबरें आ रही हैं, वे चिंता जनक हैं। उन्होंने कहा, “मैंने निर्देश दिए हैं कि भीड़ में फंसे और बेहोश होने वाले लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उनकी मेडिकल मदद की जाए। मैंने इस बारे में पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, मंत्री सुब्रमणियन एमए और जिला कलेक्टर से बात की है।”
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, “करूर से आ रही खबर चिंताजनक है। मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और मंत्री मा. सुब्रमण्यम और ज़िला कलेक्टर को फोन करके उन नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराने को कहा है जो भीड़ के कारण बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।… https://t.co/hwbvYTUQmt pic.twitter.com/xpdEkmDT0O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
VIDEO | TVK leader Vijay pauses speech in Karur, distributes water to people, arranges for ambulance for those in the crowd feeling suffocated.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/uCBNuilCBZ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025

Facebook



