Actor Vijay Rally Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

Actor Vijay Rally Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

Actor Vijay Rally Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

Actor Vijay Rally Stampede | Photo Credit: PTI

Modified Date: September 27, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: September 27, 2025 9:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • करूर में टीवीके रैली के दौरान भगदड़
  • 29 लोगों की मौत, 30+ घायल
  • एक्टर विजय ने स्पीच रोककर भीड़ को संभालने में की मदद

तमिलनाडु: Actor Vijay Rally Stampede  तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आयोजित टीवीके (टीम विजय कझगम) रैली में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 29 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियन ने बताया कि हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई। इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह भगदड़ तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुई। जहां विजय की एक रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। उसी दौरान भगदड़ जैसी स्थिति में 29 लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब विजय करुर में भाषण दे रहे थे। टीवीके प्रमुख विजय ने अपनी भाषण बीच में रोक दी और कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें दीं। उन्होंने भीड़ से एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने का आग्रह किया। इस दौरान, रैली में 9 साल की एक बच्ची लापता हो गई, जिसे तलाशने के लिए विजय ने कार्यकर्ताओं से मदद मांगी।

 ⁠

एक्टर विजय पर तमिलनाडु सीएम ने जांच के आदेश दिए

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि करुर से जो खबरें आ रही हैं, वे चिंता जनक हैं। उन्होंने कहा, “मैंने निर्देश दिए हैं कि भीड़ में फंसे और बेहोश होने वाले लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उनकी मेडिकल मदद की जाए। मैंने इस बारे में पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, मंत्री सुब्रमणियन एमए और जिला कलेक्टर से बात की है।”

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।