बेंगलुरुः RCB Victory Parade Stampede Update: IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शानदार जीत के बाद के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड में भगदड़ मच गई। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 10 तक बताई जा रही है। हालांकि भगदड़ के बाद भी स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम यानी जीत का जश्न जारी था। आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप लोगों की दुआओं की वजह से आज हम कप जीत सके हैं। मैं 18 साल से इस टीम को सपोर्ट कर रहे फैंस का शुक्रगुजार हूं और मैं हमेशा इस टीम के साथ रहूंगा।
#WATCH | Virat Kohli praises #RoyalChallengersBengaluru captain Rajat Patidar as RCB ended their 18-year-long wait and won their maiden IPL trophy yesterday after defeating Punjab Kings
“He will lead us for a long time,” says Virat Kohli
(Visuals from M Chinnaswamy Stadium in… pic.twitter.com/V1W8GrR5Qg
— ANI (@ANI) June 4, 2025
RCB Victory Parade Stampede Update: स्टेडियम में आईपीएल खिताब लेकर रजत पाटीदार पहुंचे। इससे पहले विराट कोहली ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार जब बोलने के लिए मंच पर आए तो फैंस ने आरसीबी-आरसीबी का नारा लगाया। सुनें रजत पाटीदार ने क्या कहा….
#WATCH | “RCB, RCB” echoes through the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru as #RoyalChallengersBengaluru fans turn up in huge numbers to welcome their champion team here pic.twitter.com/FzgvB0ZtZK
— ANI (@ANI) June 4, 2025
खबर अपडेट की जा रही है..