State Mourning Declared: सरकारी भवनों में 3 दिन तक झुका रहेगा तिरंगा, पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में राजकीय शोक का ऐलान
सरकारी भवनों में 3 दिन तक झुका रहेगा तिरंगा, State mourning declared in India on the death of Pope Francis
नई दिल्लीः State Mourning Declared: सरकार ने सोमवार को पोप फ्रांसिस के निधन पर उनके सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की।फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
State Mourning Declared: गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को निधन हो गया। उनके सम्मान में पूरे भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक रखा जाएगा।’’ बयान में कहा गया कि इसके अनुसार, 22 अप्रैल (मंगलवार) और 23 अप्रैल (बुधवार) को दो दिन का राजकीय शोक रहेगा। इसके अलावा, अंतिम संस्कार के दिन एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।
बयान में कहा गया कि राजकीय शोक की अवधि के दौरान पूरे भारत में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। शोक की अवधि के दौरान मनोरंजन का कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।

Facebook



