चौमूं में पथराव की घटना: आरोपियों के घरों में अतिक्रमण ढहाए
चौमूं में पथराव की घटना: आरोपियों के घरों में अतिक्रमण ढहाए
जयपुर, दो जनवरी (भाषा) राजस्थान में जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में हाल में हुई पथराव की घटना के सिलसिले में आरोपियों के घरों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार को बुलडोजर चलाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह कार्रवाई चौमूं नगर परिषद ने पुलिस बल की मौजूदगी में करीब दो दर्जन जगहों पर की।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया,‘‘यह कार्रवाई पथराव की घटना में शामिल लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमणों पर की गई। इसमें 23 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 31 दिसंबर तक अपने अवैध निर्माण हटाने का समय दिया गया था। समय सीमा खत्म होने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।’’
चौमूं के थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान इमाम चौक और पठान मोहल्ला इलाके में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
पच्चीस दिसंबर की रात चौमूं अड्डे के पास एक मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



