मद्रासी कैंप में तोड़फोड़ और निवासियों को बेदखल करना बंद करें : माकपा ने दिल्ली सरकार से कहा

मद्रासी कैंप में तोड़फोड़ और निवासियों को बेदखल करना बंद करें : माकपा ने दिल्ली सरकार से कहा

मद्रासी कैंप में तोड़फोड़ और निवासियों को बेदखल करना बंद करें : माकपा ने दिल्ली सरकार से कहा
Modified Date: May 7, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: May 7, 2025 10:09 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य समिति ने बुधवार को दिल्ली सरकार से जंगपुरा में मद्रासी कैंप को ध्वस्त करने और वहां के निवासियों को बेदखल करने की कार्रवाई को तुरंत रोकने का आग्रह किया और इस कार्रवाई को ‘‘अवैध और अक्षम्य’’ बताया है।

पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘मद्रासी कैंप, जंगपुरा दिल्ली की सबसे पुरानी मान्यता प्राप्त बस्तियों में से एक है और डीयूएसआईबी की अधिसूचित झुग्गी-बस्तियों की सूची का हिस्सा है तथा दिल्ली विशेष प्रावधान अधिनियम, 2011 के अनुसार कानूनी संरक्षण के लिए पात्र है।’’

करीब 60 साल से अस्तित्व में रहीं इन झुग्गी-झोपड़ियों में मजदूर वर्ग के 400 से ज्यादा परिवार रहते हैं, जिनमें से कई को पिछले महीने बेदखली के नोटिस भेजे गए थे।

 ⁠

माकपा ने आरोप लगाया, ‘‘वैध दस्तावेज होने के बावजूद, एक तिहाई परिवारों को मनमाने ढंग से पुनर्वास से वंचित कर दिया गया है, जबकि ‘पात्र’ माने जाने वाले लोगों को सभी प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए 50 किलोमीटर दूर नरेला में भेजा जा रहा है।’’

पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि परिवारों को नरेला जैसे दूर के स्थानों पर ले जाने से उनकी आजीविका ‘‘गंभीर रूप से प्रभावित’’ होगी, और परिवारों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

भाषा

शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में