खुफिया तंत्र,सुरक्षा तंत्र को मजबूत करें: जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख ने अधिकारियों से कहा

खुफिया तंत्र,सुरक्षा तंत्र को मजबूत करें: जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख ने अधिकारियों से कहा

  •  
  • Publish Date - May 15, 2022 / 01:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

श्रीनगर, 14 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में खुफिया और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का शनिवार को निर्देश दिया।

सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने चालू वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों में प्रगति की भी समीक्षा की। पुलिस प्रमुख ने आतंकवाद रोधी अभियानों को बढ़ाने और उन सभी संदिग्ध तत्वों पर निगाह रखने के निर्देश दिए जो आंतकी गतिविधियों के लिए किसी भी प्रकार का सहयोग देते हों।

वहीं, एक अन्य बैठक में सिंह ने मादक पदार्थ की समस्या को एक बड़ी चुनौती करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल आंतकवादी नेटवर्क को धन मिलता है बल्कि यह युवा पीढ़ी को भी बर्बाद करता है।

उन्होंने नशीले पदार्थों की तस्करी को ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं’’ करने की नीति अपनाने पर भी जोर दिया।

भाषा

शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल