DGP Prashant Kumar on Security in Maha Kumbh : महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.. ड्रोन और CCTV कैमरों से हो रही निगरानी, UP DGP प्रशांत कुमार ने दी पूरी जानकारी

इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं!DGP Prashant Kumar on Security in Maha Kumbh

DGP Prashant Kumar on Security in Maha Kumbh : महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.. ड्रोन और CCTV कैमरों से हो रही निगरानी, UP DGP प्रशांत कुमार ने दी पूरी जानकारी

DGP Prashant Kumar on Security in Maha Kumbh | Source : ANI

Modified Date: January 13, 2025 / 11:41 am IST
Published Date: January 13, 2025 11:41 am IST

प्रयागराज। DGP Prashant Kumar on Security in Maha Kumbh : पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। हिंदू धर्म के सबसे बड़े धर्म उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के मन में उत्साह देखा जा रहा है। 13 जनवरी से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। माना जा रहा है कि यह महाकुंभ 144 सालों के बाद आया है और इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। वहीं महाकुंभ में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

read more : Shahdol Regional Industry Conclave : 16 जनवरी को शहडोल में होगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव.. औद्योगिक विकास को मिलेंगे नए आयाम, सीएम ने दी जानकारी 

यूपी DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह के स्नान से हो गया है, करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं। इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है। हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है। आज पुष्प वर्षा भी होगी। सब कुछ सुचारू और निर्बाध रूप से चल रहा है।”

 ⁠

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। कोई ढिलाई नहीं दी गई है। श्रद्धालू यहां की सुविधाओं के बारे में बात कर रहे हैं। ओवर क्राउडिंगन ही हो रही है, हमने घाटों की लंबाई बढ़ा दी है। इस बार का कुंभ भव्य दिव्य और डिजिटल, सुरक्षित रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years