रिप्ड, टोर्न जींस पहनकर कॉलेज नहीं आ सकते स्टूडेंट्स, नियम नहीं मानने पर थमा दिया जाएगा टीसी: कॉलेज प्रबंधन ने जारी किया नोटिस

रिप्ड, टोर्न जींस पहनकर कॉलेज नहीं आ सकते स्टूडेंट्स! Students can't come to college wearing rip, torn jeans

रिप्ड, टोर्न जींस पहनकर कॉलेज नहीं आ सकते स्टूडेंट्स, नियम नहीं मानने पर थमा दिया जाएगा टीसी: कॉलेज प्रबंधन ने जारी किया नोटिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: March 27, 2022 9:36 pm IST

कोलकाता: देश में इन दिनों हिजाब विवाद को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। मामले को लेकर रोजाना नेताओं के नए-नए बयान सामने आते रहते हैं। लेकिन ये विवाद अभी थमा ही नहीं कि कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस कालेज प्रबंधन ने छात्राओं के कपड़े को लेकर एक नोटिस जारी किया है।

Read More: इन लड़कियों के पास कभी नहीं होती पैसों की कमी, शनि और शुक्र हमेशा रहते हैं मेहरबान 

प्रबंधन की ओर से जारी नोटि​स में कहा गया है कि कालेज या कालेज के परिसर में छात्रों या किसी भी स्टाफ को फटे वस्त्र या कृत्रिम फटे वस्त्र पहन कर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। खासकर छात्र या स्टाफ फटी जींस, जिसे फैशन की दुनिया में रिप्ड, टोर्न जींस आदि कहा जाता है, पहनकर कालेज में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। प्रबंधन का कहना है कि नियम नहीं मानने पर छात्र को स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) सौंप दिया जाएगा। कालेज ने अपने नोटिस में कहा है कि फटे वस्त्र पहनकर कालेज में आना संस्थान के लिए काफी अभद्र है। आचार्य जगदीश चंद्र बोस कालेज देश का संभवत पहला शिक्षण संस्थान है जिसने इस तरह का नियम बनाया है।

 ⁠

Read More: ट्रेन के टॉयलेट से चीखते हुए निकला युवक, बोला-कोई मत जाना वहां बैठा हुआ है यमराज, मची अफरातफरी

गौरतलब है कि रिप्ड जींस इस वक्त का सबसे स्टाइलिश आउटफिट माना जा रहा है। युवाओं में तो यह काफी लोकप्रिय हो रहा है। सिर्फ जींस ही नहीं बल्कि रिप्ड टीशर्ट, डेनिम रिप्ड जैकेट, रिप्ड टाप भी चलन में है। लोग अपनी नार्मल जींस को भी रिप्ड लुक दे रहे हैं। इसमें सीक्वेंस या कलरफुल पैचेस भी दिया जा रहा है।

Read More: शादीशुदा साली ने सोचा भी नहीं था कि जीजा से मोहब्बत करने का ये होगा अंजाम, दोनों ने मिलकर कर दिया ये कांड

रिप्ड यानी फटी जींस पहनने का ट्रेंड महंगा होने के बाद भी युवा इसकी खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। जींस में जब रिप्ड ट्रेंड शुरू हुआ, तब इसका विरोध किया गया। लोगों ने इसका मजाक भी बनाया। इस फैशन को रफ्तार तब मिली, जब फिल्म अभिनेताओं ने इसको पहनना शुरू किया। इसके बाद लोग अपनी जींस को खुद ही फाड़ने या काटने लगे। बीच में रिप्ड जींस का फैशन थोड़ा कम हो गया था। ज्यादा लोग इस तरह की जींस नहीं पहनते थे। लेकिन फिर रिप्ड जींस का ट्रेंड चल पड़ा।

Read More: स्पा सेंटर में सजा था जिस्म का बाजार, सौदागर बनकर पहुंची पुलिस, 4 युवती और 3 युवक मिले आपत्तिजनक हालत में 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"