Subramanian Swamy accuses RBI officials of being involved in scams

RBI officials involved in scams : सुब्रमण्यम स्वामी ने RBI अधिकारियों पर लगाए घोटालों में शामिल होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने कहा ये…

RBI officials involved in scams : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 17, 2022/12:50 pm IST

नयी दिल्ली : RBI officials involved in scams : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्होंने विभिन्न बैंकिंग घोटालों में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकारियों की कथित भूमिका की जांच करने को कहा था। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो और भारतीय रिजर्व बैंक को नोटिस जारी कर स्वामी की याचिका पर उनसे जवाब मांगा। पीठ ने कहा, ”हम विचार करेंगे। नोटिस जारी की जाए।”

यह भी पढ़ें : आज गंगा में विसर्जित होगी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, परिवार समेत रवाना हुए अखिलेश यादव 

सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाए ये आरोप

RBI officials involved in scams :  स्वामी ने आरोप लगाया है कि किंगफिशर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और यस बैंक जैसी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े घोटालों में RBI अधिकारियों के शामिल होने की जांच नहीं की गई। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि RBI के अधिकारियों ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, बैंकिंग विनियमन अधिनियम और भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम सहित विभिन्न कानूनों के प्रत्यक्ष उल्लंघन में ”सक्रिय रूप से मिलीभगत” की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें