Subsidy on LPG gas started again, check this way

फिर शुरू हुई रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी, खातों में आ रहे हैं पैसे, ऐसे करे चेक… 

फिर शुरू हुई रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी, खातों में आ रहे हैं पैसे : Subsidy on LPG gas started again, check this way

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : January 19, 2022/6:41 pm IST

नई दिल्लीः Subsidy on LPG gas started again देश इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल-डीजल समेत रसोई गैस के दामों में इजाफा हुआ है। हालांकि अभी कुछ दिनों से ईंधनों के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इसी बीच अब रसोई गैस ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई है। रसोई गैस पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की रकम आने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से ही बंद था। कई लोगों के खाते में ये राशि पहुंच गई है।

Read more : IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 296 रन का लक्ष्य, डुसेन और तेंबा बावुमा ने जड़ा शतक

Subsidy on LPG gas started again हालांकि रसोई गैस पर सब्सिडी की रकम तो लोगों के बैंक खाते में आ रही है लेकिन लोगों के सामने उलझन ये है कि लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि सरकार उन्हें कितना सब्सिडी दे रही है।किसी के बैंक खाते में 79।26 रुपये रसोई गैस पर सब्सिडी आई है तो किसी के बैंक खाते में 158।52 रुपये तो किसी के बैंक खाते में 237।78 रुपये सब्सिडी आया है।

Read more : डिस्पोजेबल सर्जिकल मास्क में होते हैं कीड़े? जानिए इस वायरल दावे की हकीकत

पुरानी सब्सिडी भी मिली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रसोई गैस के डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि पहले लगातार ये शिकायतें मिल रही थी रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी की रकम नहीं आ रही थी। लेकिन अब सब्सिडी मिलना शुरू हो चुका है। रसोई गैस ग्राहकों को 79।26 रुपये सब्सिडी उनके बैंक खाते में आ रहा है। दरअसल सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को उनके पुराने सिलेंडर पर भी सब्सिडी की रकम ट्रांसफर की गई है। साफ है महंगाई के इस दौर में परेशान रसोई गैस ग्राहकों को सब्सिडी के फिर बैंक खाते में ट्रांसफर होने से बड़ी राहत मिली है।

Read more :

ऐसे चेक करें खाते में सब्सिडी
1. सबसे पहले www.mylpg.in ओपन करे।
2. अब आपको स्क्रीन के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी।
3. यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें।
4. इसके बाद स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा।
5. अब सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन टैप करें।
6. अगर आप पहले से यहां अपनी आईडी बना रखी है तो साइन-इन करें। अगर आपकी आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉगइन करें।
7. अब आपके सामने विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप कर दें।
8. यहां आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।
9. इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें।
10. अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
11. इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।