Sudarshan Patnaik Sand Art : होली के मौके पर सुदर्शन पटनायक ने बनाई गजब की रेत कलाकृति, राधा और कृष्ण का चित्र बनाकर दी शुभकामनाएं
Sudarshan Patnaik Sand Art: आज होली के इस पावन पर्व पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति बनाकर होली की शुभकामनाएं दी।
Sudarshan Patnaik Sand Art
Sudarshan Patnaik Sand Art : पुरी। आज देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। रंग गुलाल लगाकर सभी एकदूसरे को शुभकामनाएं देंगे। होली का त्योहार हिंदू त्योहारों में से एक प्रमुख त्योहार है। अगर कोई त्योहार हो और रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक की रेत कलाकृति की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। आज होली के इस पावन पर्व पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति बनाकर होली की शुभकामनाएं दी।
बता दें कि देश में कोई भी त्योहार हो या फिर कोई राष्ट्रीय पर्व पर सुदर्शन पटनायक रेत में अपनी कलाकृति बनाएंगे। उनकी कलाकृति का हर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है। समुंदर किनारे उनकी कलाकृति देखने के लिए हर कोई आतुर रहता है। सुदर्शन पटनायक ने होली पर बनाई इस कलाकृति में राधा और कृष्ण का चित्र बनाया है। और नीचे लिखा है हैप्पी होली।
#WATCH पुरी, ओडिशा: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति बनाकर होली की शुभकामनाएं दी। (24.03) pic.twitter.com/J4MQcRKHqF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2024

Facebook



