Lok Sabha Election 2024 : टिकट मिलने के बाद इस कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के किया इनकार, बताई ये बड़ी वजह

टिकट मिलने के बाद इस कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के किया इनकारः Sudarshan Rawat refused to contest elections after getting the ticket

Lok Sabha Election 2024 : टिकट मिलने के बाद इस कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के किया इनकार, बताई ये बड़ी वजह

Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident

Modified Date: March 27, 2024 / 08:25 pm IST
Published Date: March 27, 2024 8:15 pm IST

जयपुरः Sudarshan Rawat refused to contest elections राजसमंद सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुदर्शन रावत ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताते हुए बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका किसी और को दिया जाना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व विधायक रावत को सोमवार को राजसमंद से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया था। रावत ने पीटीआई भाषा से कहा, “मैंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने में असमर्थता व्यक्त की है। पार्टी निश्चित रूप से टिकट बदलने के मेरे अनुरोध पर विचार कर रही है।’’

Read More : Sarkari Naukri 2024 For 12th Pass : 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरियां, मिलेगी मोटी सैलरी, यहां देखें पूरी जानकारी 

Sudarshan Rawat refused to contest elections पत्र में उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं और किसी युवा उम्मीदवार को मौका दिया जाना चाहिए। यह कतिपय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए तमाम जनकल्याणकारी कार्यों के बावजूद पिछले साल विधानसभा चुनाव के नतीजे अनुकूल नहीं रहे और पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। रावत ने कहा कि पिछले एक महीने में लोकसभा चुनाव की चर्चा के दौरान उन्होंने कई बार राज्य के सभी शीर्ष नेताओं से लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी।

 ⁠

Read More : Governor VK Saxena on Delhi Government: ‘जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार…’, उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिया बड़ा बयान 

उन्होंने कहा, ‘यह मेरी व्यक्तिगत राय थी कि ऐतिहासिक विकास कार्यों के बावजूद गत विधानसभा चुनाव की पराजय के मात्र चार माह बाद मुझे यह नैतिक अधिकार नहीं एवं तर्कसंगत भी नहीं की में लोकसभा चुनाव लडूं न मेरी इसको लेकर कोई रणनीतिक तैयारी थी।’ रावत ने कहा कि उनके विदेश दौरे पर होने और बार-बार चुनाव लड़ने पर असहमति जताने के बावजूद मेवाड़ के एक शीर्ष नेता ने उनका नाम प्रस्तावित किया, जो उचित नहीं था।

Read More : इन राशि के जातकों को होगा बड़ा लाभ, धन की प्राप्ति के साथ करियर क्षेत्र में भी मिलेगी शानदार सफलता…

कांग्रेस नेता ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में लिखा है, ’25 मार्च की शाम को मुझे सोशल मीडिया के द्वारा मेरे उम्मीदवार घोषित होने की खबर मिली जो कि मेरे लिये आश्चर्य का विषय थी। मेरी पुनः कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध है कि मेरी जगह किसी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार को मौका दिया जाये।’ भाजपा ने विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी महिमा विश्वेश्वर सिंह को राजसमंद सीट से मैदान में उतारा है। इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।