मांड्या से टिकट कटने के बाद निर्वतमान सांसद सुमलता तीन अप्रैल को अपने फैसले की घोषणा करेंगी |

मांड्या से टिकट कटने के बाद निर्वतमान सांसद सुमलता तीन अप्रैल को अपने फैसले की घोषणा करेंगी

मांड्या से टिकट कटने के बाद निर्वतमान सांसद सुमलता तीन अप्रैल को अपने फैसले की घोषणा करेंगी

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 09:23 PM IST, Published Date : March 30, 2024/9:23 pm IST

बेंगलुरु, 30 मार्च (भाषा) कर्नाटक के मांड्या से निर्वतमान सांसद सुमलता अंबरीश ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) द्वारा इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमार स्वामी को उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद बदले परिदृश्य में वह चुनाव को लेकर तीन अप्रैल को अपने निर्णय की घोषणा करेगी।

मांड्या लोकसभा सीट से 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता ने भाजपा के सहयोग से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी।

फिल्म अभिनेत्री से नेता बनीं सुमलता ने राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव के साथ अपनी भावी रणनीति तय करने के लिए बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई।

उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं तीन अप्रैल को मांड्या में अपना फैसला सार्वजनिक करूंगी क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने किसी भी फैसले के बारे में मांड्या के मतदाताओं को सूचित करूं।’

सुमलता ने भाजपा के समर्थन से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में 2019 का लोकसभा चुनाव जीता था और पूर्व प्रधानमंत्री तथा जद (एस) के संरक्षक एच.डी. देवेगौड़ा के पोते एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हराया था।

हालांकि, जद (एस) अब भाजपा का सहयोगी दल है और कुमारस्वामी राजग उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

सुमलता को मनाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और येदियुरप्पा के बेटे बी. वाई. विजयेंद्र ने शुक्रवार को उनसे मुलाकात की, लेकिन सुमलता ने कहा कि वह अंतिम फैसला लेने से पहले शनिवार को अपने समर्थकों से परामर्श करेंगी।

भाजपा के कर्नाटक प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि सुमलता का ‘राजनीति में उज्ज्वल भविष्य’ है।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी मांड्या सांसद को राज्यसभा टिकट की पेशकश कर सकती है।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)