23 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस राज्य की सरकार ने घोषित ​की गर्मी की छुट्टियां

23 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस राज्य की सरकार ने घोषित ​की गर्मी की छुट्टियां

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने स्कूलों के लिए 24 मई से 23 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। राज्य सरकार ने एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी स्कूल इस अवधि में बंद रहेंगे।

Read More: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मटेरियल सप्लायरों को छूट, वैवाहिक कार्यक्रमों में पूरी तरह प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से विद्यार्थियों के लिए स्कूल पहले से ही बंद हैं और अब एक महीने तक शिक्षकों व अन्य कर्मियों के लिए भी स्कूल बंद रहेंगे। मंत्री ने आधिकारिक बयान में कहा कि राज्य सरकार महामारी से लोगों को बचाने के लिए लगातार एहतियाती कदम उठा रही है।

Read More: पुलिस भी रह गई हैरान, जब कमरे के भीतर बिस्तर पर इस हाल में मिले जीजा-साली

सिंगला ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से स्कूल बंद हैं और ऐसे में शिक्षक मोबाइल ऐप और टीवी चैनल सहित अन्य माध्यमों से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं।

Read More: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मटेरियल सप्लायरों को छूट, वैवाहिक कार्यक्रमों में पूरी तरह प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश