Supreme Court Wifi: पूरा सुप्रीम कोर्ट परिसर अब हाईस्पीड वाई-फाई की सुविधा से लैस.. CJI गवई ने कहा, सभी को मिलगा इसका फायदा
CJI ने कहा कि वकील और आगंतुक अब एक सरल प्रमाणीकरण प्रक्रिया के माध्यम से मुख्य भवन के किसी भी हिस्से से बाधा रहित इंटरनेट पहुँच प्राप्त कर सकते हैं।
Supreme Court Wifi || Iamge- Live Law
- सुप्रीम कोर्ट में फ्री हाई-स्पीड Wi-Fi शुरू
- वकीलों और याचिकाकर्ताओं को मिलेगा लाभ
- अब कोर्ट के हर कोने में इंटरनेट सुविधा
Supreme Court Wifi: नई दिल्ली: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बी आर गवई ने सुप्रीम कोर्ट के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्स्चर को मज़बूत करने और सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए पहुँच को बेहतर बनाने के मकसद से एक अहम् कदम उठाया है। आज उन्होंने घोषणा की कि सुप्रीम कोर्ट की पूरी मुख्य इमारत में अब मुफ्त पब्लिक Wi-Fi की सुविधा उपलब्ध होगी। यह सुविधा अब तक केवल कोर्टरूम और कुछ आस-पास के क्षेत्रों तक ही सीमित थी।
पहले सिर्फ कोर्टरूम तक था सीमित
इस मौके चीफ जस्टिस ने कहा, “मैं बार (वकीलों) को सूचित करना चाहता हूँ कि डिजिटल बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने और परिसर के भीतर वकीलों, विधि अधिकारियों, याचिकाकर्ताओं तथा कोर्ट अधिकारियों को Wi-Fi कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से, मुफ्त पब्लिक Wi-Fi की सुविधा, जो पहले केवल कोर्टरूम और कुछ आस-पास के क्षेत्रों तक सीमित थी, अब सुप्रीम कोर्ट की मुख्य इमारत के पूरे परिसर में विस्तारित कर दी गई है।”
Supreme Court Wifi: उन्होंने आगे कहा कि वकील और आगंतुक अब एक सरल प्रमाणीकरण प्रक्रिया के माध्यम से मुख्य भवन के किसी भी हिस्से से बाधा रहित इंटरनेट पहुँच प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य न्यायधीश ने उम्मीद जताते हुए कहा, “मुझे आशा है कि यह साधारण उपाय माननीय सदस्यों के साथ-साथ कोर्ट आने वाले याचिकाकर्ताओं को भी लाभान्वित करेगा।”
#SupremeCourt provides free WIFI to all lawyers and visitors in the entire court complex
CJI: before you mentioning, I have a mentioning, in step towards the digital advancement, for all lawyers, litigants and visitors, the facility of free WIFI will be provided in the entire… pic.twitter.com/VS9MhqaPcK
— Live Law (@LiveLawIndia) October 10, 2025
READ MORE: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद लगेगी मुहर
READ ALSO: भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का हिस्सा, 6 से ज्यादा मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर

Facebook



