उच्चतम न्यायालय ने अधिसूचना जारी कर चार सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया

उच्चतम न्यायालय ने अधिसूचना जारी कर चार सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया

उच्चतम न्यायालय ने अधिसूचना जारी कर चार सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया
Modified Date: December 11, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: December 11, 2025 8:08 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने एक अधिसूचना जारी कर उच्च न्यायालयों के चार पूर्व न्यायाधीशों को वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया है। इनमें दो पूर्व मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं।

बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है, ’10 दिसंबर को पूर्ण न्यायालय की बैठक में भारत के प्रधान न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने… उच्च न्यायालयों के (चार) पूर्व मुख्य न्यायाधीशों/ न्यायाधीशों को 10 दिसंबर 2025 से वरिष्ठ अधिवक्ता के नामित किया है।’

जिन पूर्व न्यायाधीशों को वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया गया है उनमें पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पवनकुमार बी बजेंथरी, कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवज्ञानम, तेलंगाना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिनंद कुमार शाविली और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह चौहान शामिल हैं।

 ⁠

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में