स्टार प्रचारक का दर्जा हटाने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में कमलनाथ की याचिका पर जल्द जवाब दाखिल करेंगे :चुनाव आयोग

स्टार प्रचारक का दर्जा हटाने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में कमलनाथ की याचिका पर जल्द जवाब दाखिल करेंगे :चुनाव आयोग

स्टार प्रचारक का दर्जा हटाने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में कमलनाथ की याचिका पर जल्द जवाब दाखिल करेंगे :चुनाव आयोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 2, 2020 11:29 am IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि वह चुनाव आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन के मामले में कांग्रेस नेता कमलनाथ का मध्य प्रदेश उपुचनावों के लिए ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा वापस लेने के अपने फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दाखिल कांग्रेस नेता की याचिका पर जल्द से जल्द जवाब दाखिल करेगा।

उच्चतम न्यायालय ने कमलनाथ का ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा वापस लेने के चुनाव आयोग के आदेश पर सोमवार को रोक लगा दी। शीर्ष अदालत ने आयोग के 30 अक्टूबर के आदेश को चुनौती देने वाली कमलनाथ की याचिका पर सुनवाई की।

आयोग ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय सर्वोच्च है। चुनाव आयोग को इस मामले में जवाब दाखिल करने का एक अवसर दिया गया है जिसे जल्द से जल्द दाखिल किया जाएगा।’’

 ⁠

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा शुक्रवार को वापस ले लिया था।

भाषा वैभव उमा

उमा


लेखक के बारे में