आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय

आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय

आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय
Modified Date: August 8, 2024 / 09:39 pm IST
Published Date: August 8, 2024 9:39 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार व धन शोधन मामलों में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमान याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा।

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ कल फैसला सुनाएगी, जिसने छह अगस्त को सिसोदिया की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सिसोदिया को रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण व कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं में संलिप्तता के लिए 26 फरवरी, 2023 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था।

 ⁠

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में