Supreme Court Historic Decision: ‘विधवा बहुओं को ससुर की संपत्ति से भरण-पोषण पाने का पूरा अधिकारी’.. सुप्रीम का कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Supreme Court Historic Decision: यह मामला दिवंगत महेंद्र प्रसाद की संपत्ति से जुड़े पारिवारिक विवाद से उत्पन्न हुआ। महेंद्र प्रसाद का दिसंबर 2021 में निधन हुआ, जबकि उनके पुत्र रणजीत शर्मा का मार्च 2023 में देहांत हो गया। रणजीत की विधवा गीता शर्मा ने ससुर की संपत्ति से भरण-पोषण के लिए परिवार न्यायालय में अर्जी दी थी, जिसे पहले यह कहकर खारिज कर दिया गया कि वह ससुर की मृत्यु के समय विधवा नहीं थी।
Supreme Court Historic Decision || Image- ANI File
- विधवा बहू भी आश्रित की श्रेणी में
- भरण-पोषण ससुर और वारिसों का दायित्व
- पति की मृत्यु का समय अप्रासंगिक
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को एक अहम फैसले में कहा कि हिंदू कानून के तहत यदि कोई महिला अपने ससुर की मृत्यु के बाद विधवा होती है, तब भी वह उसकी संपत्ति से भरण-पोषण की हकदार है। (Supreme Court Historic Decision) न्यायमूर्ति पंकज मिथल और एसवीएन भट्टी की पीठ ने स्पष्ट किया कि हिंदू दत्तक और भरण-पोषण अधिनियम (HAMA), 1956 के अंतर्गत महिला को ‘आश्रित’ मानने के लिए पति की मृत्यु का समय-चाहे वह ससुर की मृत्यु से पहले हो या बाद में-अप्रासंगिक है।
‘आश्रित की श्रेणी में विधवा बहुएं’ -न्यायालय
फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति मिथल ने कहा कि मृत हिंदू के सभी उत्तराधिकारी उसकी संपत्ति से प्राप्त धन या संपत्ति से उसके आश्रितों का भरण-पोषण करने के लिए बाध्य हैं। पीठ ने स्पष्ट किया कि अधिनियम की धारा 21(सात) के तहत ‘मृत हिंदू के पुत्र की विधवा’ आश्रित की श्रेणी में आती है और धारा 22 के अंतर्गत भरण-पोषण का दावा करने की अधिकारिणी है।
‘भरण-पोषण ससुर का कर्तव्य’ -न्यायालय
न्यायालय ने कहा कि पुत्र या अन्य कानूनी वारिस विरासत में मिली संपत्ति से उन सभी आश्रित व्यक्तियों का भरण-पोषण करने के लिए बाध्य हैं, जिनका भरण-पोषण करना मृत व्यक्ति का कानूनी और नैतिक दायित्व था। (Supreme Court Historic Decision) अतः यदि पुत्र की मृत्यु के बाद विधवा पुत्रवधू स्वयं या मृत पुत्र की छोड़ी गई संपत्ति से अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ है, तो ससुर का कर्तव्य है कि वह उसका भरण-पोषण करे।
जानें किसने दायर की थी याचिका
यह मामला दिवंगत महेंद्र प्रसाद की संपत्ति से जुड़े पारिवारिक विवाद से उत्पन्न हुआ। महेंद्र प्रसाद का दिसंबर 2021 में निधन हुआ, जबकि उनके पुत्र रणजीत शर्मा का मार्च 2023 में देहांत हो गया। रणजीत की विधवा गीता शर्मा ने ससुर की संपत्ति से भरण-पोषण के लिए परिवार न्यायालय में अर्जी दी थी, जिसे पहले यह कहकर खारिज कर दिया गया कि वह ससुर की मृत्यु के समय विधवा नहीं थी। बाद में उच्च न्यायालय ने यह फैसला पलट दिया, जिसके खिलाफ परिजनों ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी।
इन्हें ही पढ़ें:-
- राज ठाकरे के अदाणी पर हमला किए जाने से भाजपा को क्यों ठेस पहुंची: मनसे
- ठाणे जिले में भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच झड़प; पांच लोग गिरफ्तार
- पुणे के कुछ नगर निकाय वार्ड में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने पैसा बांटा: शिवसेना नेता
- झांसी में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद हंगामा
- आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसान की हालत स्थिर। किसान के बेटे ने IBC24 से की बातचीत

Facebook


