ओडिशा-झारखंड सीमा पर संदिग्ध माओवादियों ने किए दो आईईडी विस्फोट, रेलवे पटरियां क्षतिग्रस्त

ओडिशा-झारखंड सीमा पर संदिग्ध माओवादियों ने किए दो आईईडी विस्फोट, रेलवे पटरियां क्षतिग्रस्त

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 07:34 PM IST

भुवनेश्वर, चार अगस्त (भाषा) संदिग्ध माओवादियों ने ओडिशा-झारखंड सीमा स्थित रेलवे पटरियों पर रविवार रात परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से दो धमाके किए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये दोनों विस्फोट झारखंड सीमा के पास अलग-अलग स्थानों पर हुए, जिनसे पटरियों को नुकसान पहुंचा।

यह घटना सुंदरगढ़ जिले में ओडिशा-झारखंड सीमा के पास रेलवे पटरियों पर हुए आईईडी विस्फोट में एक रेलवे कर्मचारी के मारे जाने के कुछ घंटे बाद हुई।

मृतक की पहचान एतावा ओराम (37) के रूप में हुई है, जबकि घायल बुधराम मुंडा को राउरकेला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों व्यक्ति घटनास्थल पर पटरियों के रखरखाव के लिए गए थे।

यह विस्फोट बिमलागढ़ रेलखंड के अंतर्गत करमपदा और रेंजदा को जोड़ने वाली पटरियों पर हुआ।

हालांकि, दक्षिण पूर्व रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि लूप लाइन होने के कारण किसी भी यात्री ट्रेन की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई।

माओवादियों ने 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का आह्वान किया था।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

एडीजी (नक्सल विरोधी अभियान) संजीव पांडा ने सोमवार को घटनास्थल का दौरा किया और कहा, ‘‘हमने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। विशेष अभियान समूह (एसओजी), जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) और बम निरोधक दस्ते अभियान में लगे हुए हैं।’’

भाषा सुमित सुरेश

सुरेश