Suzlon Energy founder 'wind man' Tulsi Tanti passed away

सुजलॉन एनर्जी के संस्थापक ‘विंड मैन’ तुलसी तांती निधन, 64 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

'wind man' Tulsi Tanti passed away : भारत के 'विंड मैन' के नाम से मशहूर सुजलॉन एनर्जी के संस्थापक तुलसी तांती का 64 साल की उम्र में कार्डियक

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 2, 2022/11:13 am IST

नई दिल्ली : ‘wind man’ Tulsi Tanti passed away : भारत के ‘विंड मैन’ के नाम से मशहूर सुजलॉन एनर्जी के संस्थापक तुलसी तांती का 64 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। 1958 में गुजरात के राजकोट में जन्मे, तांती सुजलॉन एनर्जी के प्रमोटरों में से एक थे, जिसकी स्थापना उन्होंने 1995 में की थी।

यह भी पढ़े : इन कर्मचारियों को बड़ी सौगात, कंपनी छोड़ने पर मिलेगी 5 साल की एडवांस सैलरी

कपड़ा व्यवसायी थे तांती

‘wind man’ Tulsi Tanti passed away : तांती, जिनका 1995 में एक कपड़ा व्यवसाय था। लेकिन बिजली की कमी के चलते उन्हें उत्पादन में कमी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद उन्होंने 1995 में ही कपड़ा कंपनी की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पवन ऊर्जा उत्पादन में कदम रखा और सुजलॉन एनर्जी की स्थापना की। बाद में, 2001 में, उन्होंने कपड़ा व्यवसाय को बेच दिया। 2003 में, सुजलॉन को दक्षिण-पश्चिमी मिनेसोटा में 24 टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए डैनमार एंड एसोसिएट्स से यूएसए में अपना पहला ऑर्डर मिला। फिलहाल सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 8,535.90 करोड़ रुपये है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers