Swami Avimukteshwaranand News: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले, “सरकार से बड़ा पद हम तुम्हें धर्म क्षेत्र में देंगे”.. सस्पेंडेड सिटी मजिस्ट्रेट को शंकराचार्य का खुला ऑफर..
Swami Avimukteshwaranand News: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि, "हम चाहते है कि, आपके जैसे निष्ठावान लोग सनातन धर्म की सेवा में आगे आये। जो पद आपको सरकार ने दिया था, उससे बड़ा पद हम आपको धर्म के क्षेत्र में देने के लिए प्रस्ताव करते है"
Swami Avimukteshwaranand News || Image- Sachin Gupta News
- सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री निलंबित
- विभागीय जांच के आदेश जारी
- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का समर्थन बयान
बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। (Swami Avimukteshwaranand News) उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। बरेली मंडल आयुक्त को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच पूरी होने तक अलंकार अग्निहोत्री को शामली जिलाधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
Uttar Pradesh govt orders disciplinary action against Alankar Agnihotri, who resigned as Bareilly City Magistrate yesterday, and attaches him to Shamli District Magistrate. https://t.co/2Bqc3erBad pic.twitter.com/DxnoUUeEPB
— ANI (@ANI) January 27, 2026
सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रशासन पर लगाए थे गंभीर आरोप
यह कार्रवाई उस घटनाक्रम के बाद हुई है, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कथित तौर पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से जुड़े मामले और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों के विरोध में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने शंकराचार्य के शिष्यों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया था और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे।
अलंकार अग्निहोत्री ने आरोप लगाया था कि उन्हें जिलाधिकारी आवास पर बंधक जैसी स्थिति में रखा गया और प्रशासनिक दबाव बनाया गया। (Swami Avimukteshwaranand News) उन्होंने यूजीसी के नए नियमों को ‘काला कानून’ करार देते हुए कहा था कि ये नियम कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित कर रहे हैं और इन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
Bareilly, Uttar Pradesh: After resigning from the post of City Magistrate, Alankar Agnihotri says, “About an hour ago, District Magistrate Avinash Singh called me for talks. I went there, and the Bar Association secretary, Deepak Pandey, was also with me, but he was asked to wait… pic.twitter.com/LHToWUUuR2
— IANS (@ians_india) January 26, 2026
BREAKING | Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri resigned citing opposition to UGC’s new anti-discrimination regulations, which expand caste-based bias protections to include OBCs.
“Sala Pandit Pagal ho gaya ha” – After his resignation, he was allegedly held at the DM… pic.twitter.com/k2SdBTNMJC
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 26, 2026
मेल से भेजा था इस्तीफा
यूजीसी के नए नियमों के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव को रोकने के लिए विशेष समितियों, हेल्पलाइन और निगरानी तंत्र के गठन का प्रावधान किया गया है, ताकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की शिकायतों का समाधान किया जा सके। बताया गया है कि प्रांतीय प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के 2019 बैच के अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने राज्यपाल और बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह को ई-मेल के माध्यम से अपना इस्तीफा भेजा था।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने फोन पर की बात
इस बीच, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अलंकार अग्निहोत्री से फोन पर बातचीत की। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने निलंबित सिटी मजिस्ट्रट से फोन कॉल पर बात करते हुए कहा कि, “हमारे मन में दो तरह की प्रतिक्रिया आपके समाचार सुनने से हो रही है। एक तो दुःख हो रहा है कि, कितनी लगन और मेहनत से अपने पढ़ाई-लिखाई की होगी और तब जाकर आप इस पद पर आये होंगे, (Swami Avimukteshwaranand News) आज एक झटके में आपका पद चला गया और दूसरी तरफ सनातन और सनातन के प्रतीकों के प्रति गहन निष्ठा का प्रदर्शन किया है, उससे पूरा सनातनी समाज प्रसन्न है और आपका अभिनन्दन करता है।”
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि, “हम चाहते है कि, आपके जैसे निष्ठावान लोग सनातन धर्म की सेवा में आगे आये। जो पद आपको सरकार ने दिया था, उससे बड़ा पद हम आपको धर्म के क्षेत्र में देने के लिए प्रस्ताव करते है”
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री से फोन पर बात की !!
शंकराचार्य बोले– जो पद सरकार ने दिया था, उससे बड़ा पद धर्म के क्षेत्र में हम आपको देने का प्रस्ताव रखते हैं !! https://t.co/UPke9OxIwG pic.twitter.com/VsCVEmWWmo
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 26, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-
- महाराष्ट्र में दो करोड़ विद्यार्थियों ने एक साथ गाया देशभक्ति गीत, विश्व रिकॉर्ड बना: मंत्री
- दावोस बिल्डरों-ठेकेदारों से जुड़ने की जगह नहीं: आदित्य ठाकरे का फडणवीस पर तंज
- भारत-यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता पूरी हुई: वाणिज्य सचिव
- बिहार: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान जिन्ना समर्थक नारे लगाने पर शिक्षक गिरफ्तार
- साइवर ब्रंट ने जड़ा डब्ल्यूपीएल का पहला शतक, मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 15 रन से हराया


Facebook


