India EU Trade Deal: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’! भारत-EU की ऐतिहासिक ट्रेड समझौता, दुनिया की 25% GDP एक साथ, पीएम मोदी ने खुद किया बड़ा ऐलान

India EU Trade Deal: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’! भारत-EU की ऐतिहासिक ट्रेड समझौता, दुनिया की 25% GDP एक साथ, पीएम मोदी ने खुद किया बड़ा ऐलान

India EU Trade Deal: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’! भारत-EU की ऐतिहासिक ट्रेड समझौता, दुनिया की 25% GDP एक साथ, पीएम मोदी ने खुद किया बड़ा ऐलान

India EU Trade Deal PM Modi Statement/Image Sourec: Narendra Modi

Modified Date: January 27, 2026 / 12:18 pm IST
Published Date: January 27, 2026 11:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • PM मोदी का बड़ा ऐलान
  • भारत-EU की ऐतिहासिक ट्रेड डील
  • दुनिया की 25% GDP एक साथ

नई दिल्ली: India EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक ऐतिहासिक ट्रेड डील पर सहमति बन गई है। इसकी आधिकारिक घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक को संबोधित करते हुए की। प्रधानमंत्री ने इस समझौते को “मदर ऑफ ऑल डील्स” करार देते हुए कहा कि यह भारत के लिए एक अभूतपूर्व अवसर लेकर आया है और इससे वैश्विक स्तर पर भारत पर भरोसा और मजबूत होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गोवा में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक के इस नए संस्करण में दुनिया के 125 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। यह मंच ऊर्जा सुरक्षा और टिकाऊ भविष्य को लेकर वैश्विक संवाद का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारत बहुत कम समय में एनर्जी सेक्टर में संवाद और कार्रवाई का एक वैश्विक प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है।

PM मोदी ने बताया ‘मदर ऑफ ऑल डील’ (India-EU trade deal News)

India EU Trade Deal: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हम न केवल अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि वैश्विक मांग की पूर्ति के लिए भी बड़े अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत आज दुनिया के टॉप-5 पेट्रोलियम उत्पाद निर्यातक देशों में शामिल है और 150 से अधिक देशों तक अपने उत्पादों का निर्यात करता है।

140 करोड़ भारतीयों के लिए सुनहरा मौका! (Mother of All Deals)

India EU Trade Deal: प्रधानमंत्री ने भारत–ईयू ट्रेड डील पर विस्तार से बोलते हुए कहा कि कल ही भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक बहुत बड़ा समझौता हुआ है, जिसकी चर्चा दुनिया भर में ‘मदर ऑफ ऑल डील’ के रूप में हो रही है। यह समझौता भारत के 140 करोड़ लोगों और यूरोप के करोड़ों नागरिकों के लिए नए अवसर खोलेगा। उन्होंने कहा कि यह डील दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तालमेल और विश्वास का प्रतीक है। यह समझौता वैश्विक GDP के करीब 25 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के लगभग एक-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यह केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकतंत्र, नियम आधारित व्यवस्था और कानून के शासन के प्रति भारत और यूरोपीय संघ की साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूती देता है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।