Police Inspector Viral Video: बीजेपी सांसद के चरणों में खाकी हुई नतमस्तक, ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर ने सांसद महोदय के छुए पैर, वायरल वीडियो देख दंग रह गए लोग
Police Inspector Viral Video: शिवली कोतवाल प्रवीन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऑन ड्यूटी वर्दी में सांसद के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं।
uttarpradesh kanpur/ image source : ibc24
- शिवली कोतवाल ने सांसद के पैर छुए
- वर्दी के अनुशासन को तोड़ा कोतवाल ने
- रंजीतपुर विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान घटना
कानपुर: शिवली कोतवाल प्रवीन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऑन ड्यूटी वर्दी में सांसद के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना रंजीतपुर, शिवली क्षेत्र के एक विद्यालय में हुई, जहां अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोतवाल प्रवीन सिंह सांसद के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं, जबकि वे पूरी तरह पुलिस वर्दी में मौजूद हैं। इस घटना के बाद कई लोगों ने वर्दी के अनुशासन और पुलिस की गरिमा को लेकर सवाल उठाए हैं।
Police Inspector Viral Video: वर्दी के नियम और अनुशासन
पुलिस रेगुलेशन के अनुसार, सिर्फ सीनियर अधिकारी और संविधान के प्रति सलामी देने का अधिकार है। किसी भी अन्य व्यक्ति के प्रति वर्दी में नतमस्तक होना नियम के खिलाफ माना जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना पुलिस व्यवस्था में अनुशासन और पेशेवर गरिमा को नुकसान पहुँचाती है, क्योंकि अधिकारी को सार्वजनिक रूप से अपनी भूमिका के अनुरूप वर्दी में गरिमा बनाए रखनी होती है।

Inspector Viral Video: सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने काफी ध्यान आकर्षित किया। कई यूजर्स ने इसे पुलिस अधिकारियों द्वारा वर्दी के अनुशासन को ताक पर रखकर राजनीतिक वर्चस्व दिखाने की कोशिश करार दिया। वहीं कुछ लोग इसे सामाजिक और राजनीतिक दबाव के चलते सम्मान का भाव भी मान रहे हैं।
Kanpur Viral Video: कहां की बताई जा रही है घटना ?
घटना का स्थल रंजीतपुर स्थित विद्यालय बताया जा रहा है, जहां सांसद देवेंद्र सिंह भोले किसी विशेष कार्यक्रम में आए थे। कोतवाल ने इस अवसर पर सांसद का पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जो कि सोशल मीडिया पर विवादित और आलोचनात्मक चर्चा का कारण बना।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Gwalior Cyber Crime: ‘गेम खेलो, करोड़पति बनो’ का खौफनाक जाल! ऑनलाइन गेम ने पति-पत्नी दोनों को ऐसे कर दिया कंगाल, लिंक क्लिक करते ही…
- MP Trainee Employees Salary News: इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी 100% सैलरी!.. कोर्ट के बाद आज कैबिनेट में भी होगा बड़ा फैसला!..
- Gandhidham Neighbour Murder: महज इस बात को लेकर हुई कहासुनी, तो पड़ोसियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला, उसके आगे की घटना पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह


Facebook


