मुफ्ती सलमान अज़हरी की गिरफ़्तारी पर सैयद सरवर चिश्ती ने जताया अफ़सोस, तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी को लेकर कही ये बात
Syed Sarwar Chishti on Mufti Salman Azhari: उन्होंने कहा कि आज की तारीख में किसी भी डेमोक्रेटिक कंट्री में इस किस्म का रवैया देखने को नहीं मिलता है, जो कि भारत में देखने को मिल रहा है।
Syed Sarwar Chishti on Mufti Salman Azhari
Syed Sarwar Chishti on Mufti Salman Azhari: दिल्ली। सैयद सरवर चिश्ती ने मुफ्ती सलमान अज़हरी की गिरफ़्तारी पर अफ़सोस करते हुए आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी में एटीएस की टीम शामिल हुई ये भी एक सोचने और विचार करने वाली बात है। इसके साथ ही उन्होंने महरौली और बागपत में दरगाहों को छीनने का मामला भी उठाया और उस पर अफसोस जताया।
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में किसी भी डेमोक्रेटिक कंट्री में इस किस्म का रवैया देखने को नहीं मिलता है, जो कि भारत में देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कल तो तौकीर रजा खान जो बरेली में गिरफ्तारी देने जा रहे हैं, हम सब की हिमायत उनके साथ शामिल है।
read more: Bilaspur : छात्रा के हाथ में युवक ने चुभाया नशीला इंजेक्शन | बदसलूकी करने से किया था मना
बता दें कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के माध्यम से प्रेस को जारी बयान में कहा कि मस्जिद, मदारिस और ईमान के तहफ्फुज के लिए शुक्रवार यानि 9 फरवरी को नमाज़ ए जुमा गिरफ्तारी दी जाएगी।
बता दें कि गुजरात के जूनागढ़ जिले की एक अदालत ने बुधवार को इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी और दो अन्य को जमानत दे दी। मुफ्ती सलमान अजहरी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। विवादित भाषण का वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ गुजरात में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद गुजरात एटीएस ने मुफ्ती अजहरी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था।

Facebook



