मुफ्ती सलमान अज़हरी की गिरफ़्तारी पर सैयद सरवर चिश्ती ने जताया अफ़सोस, तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी को लेकर कही ये बात

Syed Sarwar Chishti on Mufti Salman Azhari: उन्होंने कहा कि आज की तारीख में किसी भी डेमोक्रेटिक कंट्री में इस किस्म का रवैया देखने को नहीं मिलता है, जो कि भारत में देखने को मिल रहा है।

मुफ्ती सलमान अज़हरी की गिरफ़्तारी पर सैयद सरवर चिश्ती ने जताया अफ़सोस, तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी को लेकर कही ये बात

Syed Sarwar Chishti on Mufti Salman Azhari

Modified Date: February 8, 2024 / 11:32 pm IST
Published Date: February 8, 2024 11:32 pm IST

Syed Sarwar Chishti on Mufti Salman Azhari: दिल्ली। सैयद सरवर चिश्ती ने मुफ्ती सलमान अज़हरी की गिरफ़्तारी पर अफ़सोस करते हुए आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी में एटीएस की टीम शामिल हुई ये भी एक सोचने और विचार करने वाली बात है। इसके साथ ही उन्होंने महरौली और बागपत में दरगाहों को छीनने का मामला भी उठाया और उस पर अफसोस जताया।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में किसी भी डेमोक्रेटिक कंट्री में इस किस्म का रवैया देखने को नहीं मिलता है, जो कि भारत में देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कल तो तौकीर रजा खान जो बरेली में गिरफ्तारी देने जा रहे हैं, हम सब की हिमायत उनके साथ शामिल है।

read more: Bilaspur : छात्रा के हाथ में युवक ने चुभाया नशीला इंजेक्शन | बदसलूकी करने से किया था मना

 ⁠

बता दें कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के माध्यम से प्रेस को जारी बयान में कहा कि मस्जिद, मदारिस और ईमान के तहफ्फुज के लिए शुक्रवार यानि 9 फरवरी को नमाज़ ए जुमा गिरफ्तारी दी जाएगी।

बता दें कि गुजरात के जूनागढ़ जिले की एक अदालत ने बुधवार को इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी और दो अन्य को जमानत दे दी। मुफ्ती सलमान अजहरी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। विवादित भाषण का वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ गुजरात में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद गुजरात एटीएस ने मुफ्ती अजहरी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था।

read more: Road Accident: भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, 8 घायल…

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com