Road Accident: भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, 8 घायल…
Kanpur Road Accident: भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन को मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, 8 घायल...
Vehicle full of school children overturned in Sarangarh
Kanpur Road Accident: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अरौल इलाके के सरैया गांव में बृहस्पतिवार को स्कूल वैन को एक ट्रक (लोडर) ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 10 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी स्कूल से जुड़ी एक वैन नौ छात्रों को स्कूल से उनके घर ले जा रही थी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय ढल ने कहा कि सभी नौ घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है। डीसीपी ने कहा, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और दोषी ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।
Kanpur Road Accident: पत्रकारों से बातचीत करते हुए, कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। जिलाधिकारी ने कहा, ‘अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार को जांच समिति का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है, जिसमें उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (बिल्हौर), बेसिक शिक्षा अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी सहित तीन सदस्य शामिल हैं।’ कुमार ने कहा कि हाल के वर्षों में छात्रों को अवैध रूप से ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आरटीओ से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।


Facebook


