तमिलनाडु: विधानसभा में हंगामे के बाद अन्नाद्रमुक सदस्यों को सदन से बाहर निकाला गया

तमिलनाडु: विधानसभा में हंगामे के बाद अन्नाद्रमुक सदस्यों को सदन से बाहर निकाला गया

तमिलनाडु: विधानसभा में हंगामे के बाद अन्नाद्रमुक सदस्यों को सदन से बाहर निकाला गया
Modified Date: April 7, 2025 / 09:35 pm IST
Published Date: April 7, 2025 9:35 pm IST

चेन्नई, सात अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु विधानसभा में विपक्षी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) विधायकों को सोमवार को कुछ मुद्दे उठाने की कोशिश करने के बाद हुए हंगामे के कारण सदन से बाहर निकाल दिया गया।

प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ‘एक महत्वपूर्ण मुद्दे’ की ओर अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करने के लिए खड़े हुए लेकिन अध्यक्ष एम. अप्पावु ने यह कहते हुए उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया कि ‘मामला न्यायालय में विचाराधीन है’।

काली पट्टी बांधकर विधानसभा में आए अन्नाद्रमुक सदस्यों ने पलानीस्वामी को मुद्दा उठाने की अनुमति दिये जाने की मांग की।

 ⁠

अन्नाद्रमुक विधायकों ने अचानक तख्तियां लहराईं, जिन पर लिखा था ‘वह शहीद कौन है’-टीएएसएमएसी।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताई और उन्होंने शुरू में विधायकों को काली पट्टियों और तख्तियों के साथ कार्यवाही में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी दी।

विपक्षी विधायकों ने हालांकि नारेबाजी जारी रखी और कार्यवाही को बाधित किया।

अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने को लेकर अन्नाद्रमुक के 13 विधायकों को सदन से बाहर निकालने के लिये मार्शलों को बुलाया।

अप्पावु ने कहा कि इस बजट सत्र के दौरान अन्नाद्रमुक के विधायकों को सदन से बाहर निकालने का यह दूसरा मामला है और इसलिए उन्हें अप्रैल के अंत तक शेष सत्र में भाग लेने से रोक दिया जाएगा।

बजट सत्र की शुरुआत 14 मार्च को हुई थी।

सदन में मौजूद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अध्यक्ष से फैसले पर पुनर्विचार करने और उन्हें (अन्नाद्रमुक विधायकों को) केवल आज (सोमवार) के लिए निलंबित करने की अपील की।

इसके बाद, अध्यक्ष ने अन्नाद्रमुक सदस्यों को केवल सोमवार के लिए निलंबित करने की घोषणा की।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में