तमिलनाडु ने आम्बेडकर जयंती को ‘समानता दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की

तमिलनाडु ने आम्बेडकर जयंती को ‘समानता दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - April 13, 2022 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

चेन्नई, 13 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को विधानसभा में घोषणा की कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती इस वर्ष से ‘समानता दिवस’ के तौर पर मनाई जाएगी।

स्टालिन ने सदन में कहा कि उस दिन राज्य भर में शपथ भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा सांसद और विदुथलाई चिरुथाइगल काची प्रमुख थोल थिरुमावलावन के अनुरोध पर यहां आम्बेडकर मणिमंडपम में आम्बेडकर की आदमकद कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम्बेडकर के कुछ कार्यों के विवरण को तमिल में प्रकाशित किया जाएगा।

आदि द्रविड़ और जनजाति कल्याण विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया कि आम्बेडकर की जयंती को समानता दिवस घोषित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय का लक्ष्य समानता हासिल करना है और सभी तमिलों के विकास से जुड़े किसी भी प्रतिवेदन पर तेजी से कार्य करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

भाषा

शोभना मनीषा

मनीषा