तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने निवेश आकर्षित करने के लिए यूरोप की यात्रा शुरू की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने निवेश आकर्षित करने के लिए यूरोप की यात्रा शुरू की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने निवेश आकर्षित करने के लिए यूरोप की यात्रा शुरू की
Modified Date: August 30, 2025 / 11:18 am IST
Published Date: August 30, 2025 11:18 am IST

चेन्नई, 30 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य में औद्योगिक निवेश सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को जर्मनी और ब्रिटेन की एक सप्ताह की यात्रा शुरू की।

स्टालिन ने पत्रकारों से कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य निवेश आकर्षित करना और नए समझौतों पर हस्ताक्षर करना है।

उन्होंने कहा कि वह आठ सितंबर को स्वदेश लौटेंगे।

 ⁠

स्टालिन ने पत्रकारों से कहा, “2021 में द्रमुक के सत्ता में आने के बाद से अब तक 10.62 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है, 922 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे 32.81 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि अधिकांश परियोजनाएं पूरी होने के चरण में हैं और कई कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है।

विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि निवेश के संबंध में किए गए समझौते फलीभूत हुए हैं।

उन्होंने कहा कि द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) गठबंधन में नयी पार्टियां शामिल हों या नहीं हों, लेकिन नए मतदाता द्रमुक की ओर आ रहे हैं।

बिहार में निर्वाचन आयोग पर लगे वोट चोरी के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में इस संबंध में किसी भी साजिश को नाकाम करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग जो सोच रहा है, वह बिहार में नहीं होगा।’’

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में