तमिलनाडु सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप में जहरीले पदार्थ की सूचना मप्र और केंद्र को दी थी: मंत्री

तमिलनाडु सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप में जहरीले पदार्थ की सूचना मप्र और केंद्र को दी थी: मंत्री

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 07:29 PM IST

चेन्नई, 10 अक्टूबर (भाषा)तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप में विषाक्त पदार्थ की मौजूदगी के बारे में मध्य प्रदेश सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सूचित किया था, साथ ही ओडिशा और पुडुचेरी के अधिकारियों को भी जानकारी दी थी, जिसकी वजह से एक बड़ी त्रासदी टल गई।

तमिलनाडु में निर्मित मिलावटी कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामले में राज्य की मुख्य विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक)के महासचिव ई के पलानीस्वामी और मध्य प्रदेश सरकार से आलोचना का सामना कर रहे सुब्रमण्यम ने दक्षिणी राज्य की सरकार की ओर से किसी भी नियामक चूक से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने एक अक्टूबर को कोल्ड्रिफ कफ सिरप में मिलावट की जांच का आदेश दिया था और पाया था दवा में 48 प्रतिशत डायथिलीन ग्लाइकॉल है, जो एक जहरीला औद्योगिक विलायक है।

सुब्रमण्यन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मध्य प्रदेश सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को कफ सिरप में विषाक्त पदार्थ के बारे में तुरंत सूचित किया, लेकिन उन्होंने कहा कि यह अच्छा है।’’

तमिलनाडु के मंत्री ने दावा किया कि मिलावटी दवा के सेवन से हुई मौतों की घटना के 48 घंटे के भीतर ही उनके विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कफ सिरप बनाने वाली श्रीसन फार्मा कंपनी को पूरी तरह बंद करने के अलावा, सरकार ने राज्य में इस दवा पर प्रतिबंध लगा दिया और दो वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों को निलंबित कर दिया।

इससे पहले पलानीस्वामी ने तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)सरकार पर ‘लापरवाही’ और ‘नियामक चूक’ का आरोप लगाया था।

सुब्रमण्यन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आमतौर पर ऐसे मामलों में अपराध की घटनाओं की जांच संबंधित राज्य की पुलिस द्वारा की जाती है।’’

फार्मा कंपनी के मालिक जी रंगनाथन को नौ अक्टूबर को चेन्नई पुलिस की सहायता से मध्य प्रदेश से आए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया था।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप