तमिलनाडु सरकार ने जलस्तर बढ़ने के बाद मुल्लापेरियार बांध का एक द्वार खोला

तमिलनाडु सरकार ने जलस्तर बढ़ने के बाद मुल्लापेरियार बांध का एक द्वार खोला

  •  
  • Publish Date - November 23, 2021 / 01:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

government opens a gate of Mullaperiyar dam : इडुक्की (केरल), 23 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के बाद जलाशय में पानी का स्तर बढ़ने के कारण मंगलवार को सुबह मुल्लापेरियार बांध का एक द्वार खोल दिया। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी।

इडुक्की जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की थी कि सुबह आठ बजे मुल्लापेरियार बांध का एक द्वार 30 सेंटीमीटर तक खोल दिया जाएगा, ताकि 397 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सके। उसने पेरियार नदी के दोनों ओर के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है।

जलाशय में सुबह आठ बजे पानी का स्तर 141.40 फुट पर पहुंच गया था।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा