तमिलनाडु सरकार ने डीवीएसी निदेशक को प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया
तमिलनाडु सरकार ने डीवीएसी निदेशक को प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया
चेन्नई, 11 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक विभाग निदेशालय (डीवीएसी) के निदेशक अभय कुमार सिंह को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है।
मौजूदा डीजीपी जी वेंकटरमन चिकित्सा उपचार के लिए अवकाश पर चले गए हैं।
वर्ष 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अभय कुमार सिंह पुलिस महानिदेशक के पद पर हैं और वे राज्य के लिए प्रभारी और अस्थायी पुलिस प्रमुख होंगे।
राज्य सरकार की ओर से 10 दिसंबर को जारी एक आदेश के अनुसार, डीजीपी वेंकटरमन को चिकित्सा उपचार कराने के लिए नौ से 23 दिसंबर तक 15 दिनों का अर्जित अवकाश दिया गया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत मनीषा
मनीषा

Facebook



