केरल में बच्ची का अपहरण करने के आरोप में तमिलनाडु के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज

केरल में बच्ची का अपहरण करने के आरोप में तमिलनाडु के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज

केरल में बच्ची का अपहरण करने के आरोप में तमिलनाडु के एक व्यक्ति पर मामला दर्ज
Modified Date: April 5, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: April 5, 2025 12:53 pm IST

पलक्कड़, पांच अप्रैल (भाषा) केरल में तमिलनाडु के एक व्यक्ति को ओडिशा के एक दंपती की एक साल की बेटी का अपहरण करने के आरोप में पकड़ा गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी जैसे ही बच्ची को लेकर ट्रेन से उतरा, बच्ची रोने लगी, जिसके बाद ऑटोरिक्शा चालकों और स्थानीय लोगों ने उससे पूछताछ की।

पलक्कड़ टाउन नॉर्थ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के जवाब से असंतुष्ट होकर ऑटोरिक्शा चालकों और स्थानीय लोगों ने उसे वहीं रोक लिया तथा बच्ची को उसके पास से लेकर पुलिस को सूचना दे दी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु निवासी आरोपी फिलहाल हिरासत में है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्ची को सोते हुए ही उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था।

ओडिशा के रहने वाले इस दंपती ने एक टीवी चैनल को बताया कि जिस बोगी में वे सवार थे, वह लगभग खाली था और वे अपनी बेटी को गोद में लेकर सो गए थे।

बच्ची के पिता ने कहा, ‘जब ट्रेन त्रिशूर पहुंची, तो हम जागे और देखा कि हमारी बेटी गायब है। हमने ट्रेन में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद हमने उतरकर रेलवे पुलिस को सूचित किया।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में