तमिलनाडु: टी आर बी राजा ने मंत्री पद की शपथ ली

तमिलनाडु: टी आर बी राजा ने मंत्री पद की शपथ ली

तमिलनाडु: टी आर बी राजा ने मंत्री पद की शपथ ली
Modified Date: May 11, 2023 / 11:08 am IST
Published Date: May 11, 2023 11:08 am IST

चेन्नई, 11 मई (भाषा) तीन बार के विधायक और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शाखा के सचिव टी आर बी राजा को तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने यहां बृहस्पतिवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

रवि ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में राजा को मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनके कैबिनेट सहयोगियों की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष टी आर बालू के बेटे राजा ने तमिल में शपथ ग्रहण की। यह शपथ ग्रहण समारोह 10 मिनट में समाप्त हो गया। राजा राज्य के कावेरी डेल्टा क्षेत्र में मन्नारगुडी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 ⁠

इस अवसर पर राज्यपाल रवि, मुख्यमंत्री स्टालिन और वरिष्ठ नेताओं ने 46 वर्षीय विधायक राजा को बधाई दी।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में