इस साल पांच लाख नए किसानों को ऋण देने का लक्ष्य: मंत्री

इस साल पांच लाख नए किसानों को ऋण देने का लक्ष्य: मंत्री

इस साल पांच लाख नए किसानों को ऋण देने का लक्ष्य: मंत्री
Modified Date: August 5, 2024 / 06:31 pm IST
Published Date: August 5, 2024 6:31 pm IST

जयपुर, पांच अगस्त (भाषा) राजस्थान सरकार ने इस साल पांच लाख नए किसानों को ऋण देने का लक्ष्य रखा है। राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी गई।

सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार ने विधानसभा में कहा कि राज्य के जरूरतमंद किसानों को साख सीमा के अनुरूप अधिकतम ऋण उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष पांच लाख नए कृषकों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

 ⁠

इससे पहले विधायक पूसाराम गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कुमार ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 1.50 लाख रुपये तक अल्पकालीन ऋण की साख (क्रेडिट) सीमा एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा सीधे किसानों को कृषक मित्र योजनान्तर्गत तीन लाख रुपये तक अल्पकालीन साख सीमा दिये जाने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि मध्यकालीन ऋण अन्तर्गत केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 10 लाख रुपये तक की साख सीमा उपलब्ध करायी जाती है।

मंत्री ने बताया कि सहकारी बैंकों के पास सीमित वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत उक्त साख सीमा को वर्तमान में बढ़ाया जाना विचाराधीन नहीं है।

भाषा पृथ्वी कुंज नोमान

नोमान


लेखक के बारे में