Tatkal Ticket Rules Change: बदलने वाले हैं तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, आम नागरिकों को होगा फायदा, यहां पढ़े पूरी खबर

Tatkal Ticket Rules Change: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... बदलने वाले हैं तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, आम नागरिकों को होगा फायदा, जानें कैसे

Tatkal Ticket Rules Change: बदलने वाले हैं तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, आम नागरिकों को होगा फायदा, यहां पढ़े पूरी खबर

Tatkal Ticket Booking Rules 2025/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 15, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: June 15, 2025 10:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 जुलाई से बदलेंगे तत्काल टिकट बुक कराने के नियम।
  • तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड वेरिफिकेशन होगा अनिवार्य।
  • रेल मंत्रालय ने किया ऐलान।

नई दिल्ली। Tatkal Ticket Rules Change: भारतीय रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बदलाव किया है। जिसके तहत अब तत्काल टिकट बुक करवाने के लिए आधार कार्ड से OTP वेरिफिकेशन कराना होगा। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट करते हुए दी थी। बताया गया कि, यह नियम 1 जुलाई से शुरू होगी। वहीं ऑफलाइन यानी काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा को न्याय दिलाने पुरुष आयोग ने उठाई आवाज, बरखा त्रेहान बोली- सोनम और साथियों को मिले फांसी की सजा

दरअसल, आम यात्रियों तक तत्काल सेवा की पहुंच को रेलवे ने नियमों में बदलाव किया गया है। रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को जरूरत के समय आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगी। वहीं जिन यात्रियों के आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होंगे, उन्हें तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने का मौका मिलेगा। वहीं 15 जुलाई से ऑनलाइन व आरक्षण काउंटर से तत्काल बुकिंग के लिए ओटीपी वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। ओटीपी आवेदन फॉर्म में दिए गए यात्री के मोबाइल नंबर भेजा जाएगा।

 ⁠

Read More: Nicolas Sarkozy: यहां पूर्व राष्ट्रपति से वापस लिया गया ‘लीजन ऑफ ऑनर’ पदक, भ्रष्टाचार और प्रभाव का दुरुपयोग करने के दोषी करार

Tatkal Ticket Rules Change: बता दें कि, इस समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 13 करोड़ एक्टिव यूजर हैं, जिसमें से 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से जुड़े हुए हैं। ऐसे में रेलवे बाकी के 11 करोड़ 80 लाख अकाउंट की विशेष जांच करेगा, जो अकाउंट संदिग्ध पाए जाएंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।


लेखक के बारे में