Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा को न्याय दिलाने पुरुष आयोग ने उठाई आवाज, बरखा त्रेहान बोली- सोनम और साथियों को मिले फांसी की सजा

राजा को न्याय दिलाने पुरुष आयोग ने उठाई आवाज, बरखा त्रेहान बोली...Raja Raghuvanshi Murder Case: To get justice for Raja, the men

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 10:09 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर पहुंचे पुरुष आयोग की प्रमुख बरखा त्रेहान,
  • मृतक राजा रघुवंशी के परिजनों से मुलाकात की,
  • राजा रघुवंशी हत्याकांड को बताया सुनियोजित साजिश,

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case:  मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर अब देशभर में आक्रोश की लहर फैल रही है। इसी क्रम में रविवार को पुरुष आयोग नामक एनजीओ की प्रमुख बरखा त्रेहान इंदौर पहुंचीं और मृतक राजा रघुवंशी के परिजनों से मुलाकात की।

Read More : Balrampur Rape Case: पहले युवती के साथ की हैवानियत… फिर 5 साल तक की मौज, अब रेप और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

Raja Raghuvanshi Murder Case:  बरखा त्रेहान ने राजा की मां उमा रघुवंशी से उनके निवास पर मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने हाथ में Justice For Raja लिखी तख्ती लेकर मीडिया से भी बातचीत की।

Read More : NIA Raid in Bhopal: राजधानी में HUT का नेटवर्क एक्टिव, मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद NIA की छापेमारी, कई डिवाइस जब्त

Raja Raghuvanshi Murder Case:  मीडिया से बात करते हुए बरखा त्रेहान ने कहा की देशभर में पुरुषों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। राजा रघुवंशी एक निर्दोष युवक था, जिसे धोखे और साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया गया। यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। उन्होंने आरोपी सौनम और उसके सहयोगियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बरखा ने कहा कि सौनम यदि विवाह नहीं करना चाहती थी तो स्पष्ट मना कर सकती थी लेकिन उसने झूठ धोखे और षड्यंत्र से राजा की जान ले ली।

Read More : Bijapur Naxal Attack: माओवादी हमले पर NIA का बड़ा एक्शन… 17 नक्सलियों पर केस दर्ज, एक गिरफ़्तार, बाकी फरार

Raja Raghuvanshi Murder Case:  बरखा त्रेहान ने देश में बढ़ते पुरुष उत्पीड़न पर चिंता जताते हुए कहा की आज हजारों पुरुष महिलाओं की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। हमें इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि प्रेरित हत्या मानना होगा। यह एक सामाजिक अपराध है, जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने मेघालय सरकार से मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

"राजा रघुवंशी हत्या मामले में मुख्य आरोप कौन है?"

मामले में मुख्य आरोपी सौनम और उसके सहयोगी हैं, जिनकी गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

"राजा रघुवंशी हत्या मामला आत्महत्या है या हत्या?"

पुरुष आयोग की प्रमुख बरखा त्रेहान के अनुसार यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या (प्रेरित हत्या) है।

"राजा रघुवंशी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाए गए?"

पुरुष आयोग ने परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है और देशभर में मामले को लेकर आक्रोश है।

"राजा रघुवंशी हत्या मामले में पुरुष उत्पीड़न का क्या संबंध है?"

बरखा त्रेहान ने कहा कि यह घटना पुरुषों पर बढ़ते अत्याचार और उत्पीड़न का एक उदाहरण है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

"मामले की जांच किस स्तर पर हो रही है?"

मेघालय सरकार से निष्पक्ष और तेज जांच की मांग की गई है ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।