हवाई कार्गो के जरिये कर चोरी का खुलासा, जयपुर हवाई अड्डे से करोड़ों के जेवरात जब्त

हवाई कार्गो के जरिये कर चोरी का खुलासा, जयपुर हवाई अड्डे से करोड़ों के जेवरात जब्त

हवाई कार्गो के जरिये कर चोरी का खुलासा, जयपुर हवाई अड्डे से करोड़ों के जेवरात जब्त
Modified Date: January 8, 2026 / 12:48 am IST
Published Date: January 8, 2026 12:48 am IST

जयपुर, सात जनवरी (भाषा) राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर हवाई अड्डे से भारी मात्रा में आभूषण जब्त किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य जीएसटी प्रवर्तन टीम ने छह जनवरी को यह कार्रवाई की। इसमें कहा गया है कि सूचना मिली थी कि कोलकाता से जयपुर तक हवाई कार्गो के माध्यम से वैध दस्तावेजों के बिना अवैध रूप से बुलियन, प्राकृतिक हीरे, सोना और हीरे के आभूषणों का परिवहन और व्यापार किया जा रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीम ने इसमें शामिल अंतरराज्यीय नेटवर्क का पता लगाने के लिए कई दिनों तक निगरानी रखी और एक कार्य योजना तैयार की।

 ⁠

विज्ञप्ति के मुताबिक, जब घरेलू हवाई अड्डे से कोरियर के माध्यम से सोने और हीरे के आभूषणों से भरे पार्सल भेजे गए, तो प्रवर्तन टीम ने उन्हें रोककर अवैध खेप को जब्त कर लिया।

भाषा बाकोलिया

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में