सोशल मीडिया पर असंवेदनशील सामग्री पोस्ट करने के आरोप में शिक्षक निलंबित
सोशल मीडिया पर असंवेदनशील सामग्री पोस्ट करने के आरोप में शिक्षक निलंबित
रामबन/जम्मू, 11 दिसंबर (भाषा) रामबन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर असंवेदनशील सामग्री पोस्ट करने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया।
यह आदेश रामबन के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) द्वारा जारी किया गया था, जिसमें सिविल सेवा नियमों के तहत बटोटे जोन के किलसेरी स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तैनात श्रेणी दो के शिक्षक बलवंत सिंह को निलंबित किया गया था।
आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक रामबन स्थित सीईओ कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई तब शुरू की गई जब शिक्षक ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और असंवेदनशील सामग्री पोस्ट की, जिसमें कथित तौर पर एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया गया था।
इस पोस्ट ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी थी जिसके चलते अधिकारियों को प्रशासनिक कार्रवाई करनी पड़ी। भाषा
शुभम नरेश
नरेश

Facebook



