दिल्ली के रोहिणी में किशोर की चाकू गोद कर हत्या, दो नाबालिग पकड़े गए

दिल्ली के रोहिणी में किशोर की चाकू गोद कर हत्या, दो नाबालिग पकड़े गए

दिल्ली के रोहिणी में किशोर की चाकू गोद कर हत्या, दो नाबालिग पकड़े गए
Modified Date: November 28, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: November 28, 2025 4:31 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कराला इलाके में झगड़े के बाद 16 बरस के एक लड़के की कथित तौर पर चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने हत्या के सिलसिले में तीन किशोरों को पकड़ा है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को रोहिणी के एक अस्पताल से किशोर के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया कि वह चाकू लगने से घायल हुआ था जिसे मृत घोषित कर दिया गया।

 ⁠

पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और बाद में अपराध स्थल का निरीक्षण किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जांच के दौरान टीम ने मृतक के रिश्ते के भाई (एक किशोर) का बयान दर्ज किया भी है। उसने घटना का प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा किया। उसने पुलिस को बताया कि वह अन्य लोगों के साथ झगड़े के बारे में कॉल आने के बाद अपने दोस्त अरमान (18) के साथ घटनास्थल पर पहुंचा था।’

अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक और अन्य लोगों का तीन लड़कों से (सभी 15 साल के थे) झगड़ा हुआ। उन्होंने बताया कि हाथापाई के दौरान एक किशोर ने कथित तौर पर उसके पेट और जांघ में चाकू मार दिया और इसके बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए।

अधिकारी ने आगे कहा, ‘हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय जानकारी इकट्ठा की। दो नाबालिगों को पकड़ लिया गया है। मृतक कराला के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता एनडीपीएल में काम करते हैं, जबकि उसकी मां गृहिणी हैं। हम हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए नाबालिगों से पूछताछ कर रहे हैं।’

भाषा शुभम अविनाश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में