तहसीलदार कार्यालय का कर्मी 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

तहसीलदार कार्यालय का कर्मी 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

तहसीलदार कार्यालय का कर्मी 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: June 4, 2021 1:53 pm IST

जयपुर, चार जून (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को अलवर जिले के रामगढ़ तहसीलदार के वरिष्ठ सहायक (रीडर) को परिवादी से भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि रामगढ़ तहसीलदार के वरिष्ठ सहायक (रीडर) आरोपी प्रवीण कुमार सैनी द्वारा स्वयं एवं रामगढ़ तहसीलदार घमण्डीलाल के लिये परिवादी से भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में 1.5 लाख रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी।

उन्होंने बताया कि दल ने शिकायत की सत्यापन के बाद शुक्रवार को आरोपी रीडर प्रवीण कुमार सैनी को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रकरण में तहसीलदार की भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। प्रकरण में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज

प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में