Caste Census: ‘हमें उम्मीद है कि परिसीमन से पहले जनगणना हो जाएगी’, केंद्र सरकार के जाति जनगणना के ऐलान पर बोले तेजस्वी यादव
Caste Census: 'हमें उम्मीद है कि परिसीमन से पहले जनगणना हो जाएगी', केंद्र सरकार के जाति जनगणना के ऐलान पर बोले तेजस्वी यादव
Caste Census | Photo Credit: IBC24
- केंद्र सरकार ने जाति जनगणना को जनगणना में पारदर्शी रूप से शामिल करने का फैसला लिया
- तेजस्वी यादव ने कहा – "यह हमारे संघर्ष की जीत है, पिछड़ों को उनका हक मिलेगा"
- उन्होंने दावा किया कि लालू यादव ने इस मुद्दे की असली लड़ाई लड़ी है, भले श्रेय कोई और ले
नई दिल्ली: Caste Census केंद्र सरकार ने बुधवार को हुए कैबिनेट बैठक में फैसला लिया है कि जाति जनगणना को पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाए। जिसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने ने इस मुद्दे को लेकर अपनी राय रखी है।
Caste Census उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल किए जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “…हमें उम्मीद है कि परिसीमन से पहले जनगणना हो जाएगी…यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो हम पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते थे।
“जब तक हमें वैज्ञानिक डेटा नहीं मिलेगा, हम पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में नहीं ला पाएंगे….स्वाभाविक है कि बीजेपी के लोग इसका श्रेय लेंगे। लेकिन मोदी जी ने इसे कई बार नकार दिया था। जाति जनगणना की असली लड़ाई लालू जी ने लड़ी थी।”

Facebook



