तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस नेता के. टी. रामा राव सिरसिला सीट से जीते |

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस नेता के. टी. रामा राव सिरसिला सीट से जीते

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस नेता के. टी. रामा राव सिरसिला सीट से जीते

:   Modified Date:  December 4, 2023 / 12:16 AM IST, Published Date : December 4, 2023/12:16 am IST

हैदराबाद, तीन दिसंबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में रविवार को हुई मतगणना में सिरसिला सीट पर जीत दर्ज की।

पार्टी प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे के. टी. रामा राव (केटीआर) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार के. के. महेंद्र रेड्डी को 29,687 मतों के अंतर से हराया।

बीआरएस सरकार में वित्त मंत्री टी. हरीश राव ने सिद्दीपेट सीट पर 82,308 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को सत्ता से बाहर कर दिया। राज्य की 119 विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीआरएस को केवल 39 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की।

भाषा अभिषेक सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)