सीडीएससीओ की चेतावनी के बाद तेलंगाना ने अलमोंट-किड सिरप पर प्रतिबंध लगाया

सीडीएससीओ की चेतावनी के बाद तेलंगाना ने अलमोंट-किड सिरप पर प्रतिबंध लगाया

सीडीएससीओ की चेतावनी के बाद तेलंगाना ने अलमोंट-किड सिरप पर प्रतिबंध लगाया
Modified Date: January 10, 2026 / 11:37 am IST
Published Date: January 10, 2026 11:37 am IST

हैदराबाद, 10 जनवरी (भाषा) तेलंगाना औषधि नियंत्रण प्रशासन (डीसीए) ने शनिवार को एक तत्काल परामर्श जारी कर बच्चों में एलर्जी, एलर्जिक बुखार और अस्थमा के इलाज के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले अलमोंट-किड सिरप का उपयोग तुरंत बंद करने को कहा है क्योंकि इसमें कथित तौर पर एथिलीन ग्लाइकॉल (ईजी) की मिलावट पाई गई है, जो एक अत्यधिक विषैला पदार्थ है।

डीसीए की एक अधिसूचना में कहा गया है कि उसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), पूर्वी जोन, कोलकाता से एक प्रयोगशाला रिपोर्ट के संबंध में अलर्ट प्राप्त हुआ है, जिसमें सिरप (लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड और मोंटेलुकास्ट सोडियम सिरप) को मिलावटी घोषित किया गया है।

डीसीए ने कहा, ‘‘उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, आम जनता को सख्त सलाह दी जाती है कि यदि उनके पास यह सिरप मौजूद है तो इसका उपयोग तुरंत बंद करें और बिना किसी देरी के नजदीकी औषधि नियंत्रण प्राधिकरण को इसकी सूचना दें।”

 ⁠

परामर्श में यह भी कहा गया है कि लोग उक्त उत्पाद के बारे में टोल-फ्री नंबर के माध्यम से सीधे औषधि नियंत्रण प्रशासन, तेलंगाना को भी सूचना दे सकते हैं।

परामर्श के अनुसार, यह सिरप बैच नंबर: एएल-24002 है, जिसका निर्माण ट्राइडस रेमेडीज़, बिहार द्वारा किया गया था।

भाषा सुरभि गोला

गोला


लेखक के बारे में