मंत्रिमंडल ने पुलिस विभाग में 3,966 पदों को भरने की मंजूरी दी, जानें पूरी डिटेल्स

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने शनिवार को पुलिस विभाग सहित सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल ने पुलिस विभाग में 3,966 पदों को भरने की मंजूरी दी, जानें पूरी डिटेल्स
Modified Date: December 10, 2022 / 11:54 pm IST
Published Date: December 10, 2022 10:58 pm IST

3966 vacancies in police department: हैदराबाद, 10 दिसंबर। तेलंगाना मंत्रिमंडल ने शनिवार को पुलिस विभाग सहित सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों को मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हैदराबाद, साइबराबाद, राचकोंडा आयुक्तालय, कमान नियंत्रण केंद्र, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो और तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो में विभिन्न श्रेणियों में 3,966 पदों को भरने का फैसला किया गया।

read more:  Raipur Crime News : सर कलम की धमकी देना पड़ा महंगा | धमकी देने वाला शख्स Arrest

 ⁠

इसने गृह विभाग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।

3966 vacancies in police department : बैठक में हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा आयुक्तालयों की सीमा में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने और पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए पुलिस थानों, नए क्षेत्रों और नए मंडलों की स्थापना की मंजूरी दी गई।

बैठक में कृषि और सड़क एवं भवन शाखा सहित विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे विकास के अनुरूप सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने और विभागों के विभिन्न वर्गों को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया।

read more: Elephant Attack in Korba : हाथी ने किसान को पटका | किसान गंभीर रूप से घायल

मंत्रिमंडल ने सड़क और भवन (आर एंड बी) विभाग में शक्तियों के विकेंद्रीकरण का आदेश दिया। इसने विभाग में आवश्यक अतिरिक्त नियुक्तियां करने और नए कार्यालय स्थापित करने को मंजूरी दी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com