तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने भाजपा पर तीखा हमला किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने भाजपा पर तीखा हमला किया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने भाजपा पर तीखा हमला किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: September 12, 2022 3:50 pm IST

हैदराबाद, 12 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को पहली बार अपनी प्रस्तावित राष्ट्रीय पार्टी के बारे में कुछ उल्लेख किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर साठगांठ वाले पूंजीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

केसीआर के नाम से जाने जाने वाले राव विधानसभा में ‘केंद्रीय बिजली विधेयक – प्रभाव’ पर एक संक्षिप्त चर्चा में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे कि उन्होंने एक ठेका लिया है, (वे पूछते हैं) आप एक राष्ट्रीय पार्टी शुरू करेंगे? यदि हम नहीं करेंगे, तो क्या आप करेंगे? राष्ट्रीय चरित्र हमारा है या आपका? राष्ट्रीय भावना, राष्ट्रीय चरित्र और पड़ोसियो को प्यार करने वाला बड़ा दिल किसके पास है?’’

 ⁠

केसीआर का सदन में यह बयान ऐसे समय आया है, जब उनके कार्यालय ने एक दिन पहले यह कहा था कि ‘‘बहुत जल्द, एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन किया जाएगा और उसकी (राष्ट्रीय पार्टी की) नीतियां बनायी जाएंगी।’’ हालांकि, सोमवार को इस बारे में उल्लेख स्वयं राव ने किया।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में