तेलंगाना के यदाद्री पावर प्लांट में लगी मामूली आग, कोई हताहत नहीं
तेलंगाना के यदाद्री पावर प्लांट में लगी मामूली आग, कोई हताहत नहीं
हैदराबाद, 28 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के नलगोंडा जिले में यदाद्री थर्मल पावर स्टेशन (वाईटीपीएस) की यूनिट-1 में सोमवार को मामूली आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल कुछ केबल जल गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह एक मामूली आग थी, जिसमें कुछ केबल जल गए। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।’
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
वाईटीपीएस में 800 मेगावाट की पांच इकाइयां हैं। यूनिट-2 पिछले साल बनकर तैयार हो गई थी।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा

Facebook



